बिहार विशेष स्मरणीय 40 तथ्य
$ महाभिनिष्क्रमण के समय भगवान बुद्ध ने रूद्रकरामपुत्र और अलार कलाम से शिक्षा ग्रहण की
$ मगध प्राचीन काल में व्रात्य सभ्यता का केन्द्र था
$ यजुर्वेद की रचना मिथिला में हुई
$ कौशितकी उपनिषद की रचना बिहार में हुई
$ ऋषि दीर्घतमस और उनकी पुत्री घोषा बिहार की रहने वाली थी
$ महाभारत के अनुसार राजा जनक और संन्यासिनी सुलभा के मध्य वाद-विवाद हुआ था
$ शैव वैष्णव के मध्य संघर्ष वैशाली (हरिहर क्षेत्र) में हुआ
$ भगवान बुद्ध ने लिच्छियों के संबंध में सात धर्म का प्रतिपादन किया था
$ अश्वघोष और बुद्धघोष बिहार के रहने वाले थे
$ कनिष्क अपने बिहार के अभियान के दौरान बुद्ध का भिक्षाटन कटोरा ले गया था
$ लिच्छवी शासक पशुप्रेक्षदेव ने पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना की
$ फाहियान के आगमन के समय पाटलिपुत्र में एक अस्पताल था जो समूचे भारत में प्रसिद्ध था इसे अरोग्य बिहार के नाम से जाना जाता था
$ शीलभद्र नालंदा महाविहार के उपकुलपति थे। यहाँ महायान संप्रदाय की प्रधानता थी। साथ में वेद शब्दविद्या हेतु विद्या एवं तंत्र तथा सांख्य की पढ़ाई होती थी
$ विक्रमशिला महाविद्यालय के महामंत्रि थे अतिशदिपंकर श्रीज्ञान
$ शांतरक्षित अंग के विद्वान थे जिन्होंने तिब्बत में बौद्धधर्म की नींव डाली
$ तेरहवीं शताब्दी में तिब्बत यात्री धर्मस्वामी बिहार विद्याअध्ययन हेतु आया था
$ मिथिला विश्वविद्यालय में नव्य न्याय की प्रधानता थी। यहाँ की परीक्षा प्रणाली थी शलाका परीक्षा
$ अकबर ने बिहार को एक अलग प्रांत बनाया था जिसमें मगध, तिरहुत और अंग सम्मिलित थे
$ औरंगजेब के समय में ही समस्त बिहार पर मुगलों का एकाधिपत्य कायम हो सका
$ भागलपुर के विद्वान रजिउदीन खां के निर्देशन में फतवा एवं आलमगीरी की रचना हुई
$ डच छपरा में अपना व्यापार करते थे
$ बिहार में जन्में – राजा जनक, सम्राट अशोक, कौटिल्य, पातंजलि, पाणिनि, याज्ञवल्क्य, गार्गी, मैत्रैयी, गौतम, कपिल, मंडन मिश्र, वाचस्पति मिश्र, उदयनाचार्य, गंगेश उपाध्याय, वररूचि तथा विद्यापति
$ न्यायदर्शन के प्रणेता गौतम मिथिला निवासी थे। सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मिथिला निवासी थे
$ मंडन मिश्र की पत्नी शारदा देवी सरस्वती का अवतार समझी जाती थी
$ वज्जी संघ की एक विशेषता थी वहाँ के सार्वजनिक कार्यों में स्त्रियों का भाग लेना
$ भगवान के गृहस्थ शिस्यों में विमलकीत्र्ति वैशाली के थे
$ दूसरी शताब्दी में नागार्जुन, चैथी शताब्दी में आर्यदेव, पांचवी शताब्दी में असंग, वसुबंधु तथा दिगनाग ने नालंदा बिहार में अध्ययन-अध्यापन का कार्य किया
$ हवेनसांग नालंदा महाविहार में तीन वर्ष था
$ इत्सिंग नालंदा महाविहार मंे अध्ययन करने आया था
$ हवेनसांग के समय शीलभ्रद नालंदा महाविहार के प्रधानाचार्य थे। इनके पश्चात धर्मकीर्ति प्रधानाचार्य बने
$ बुद्ध ने नालंदा में 1 वर्ष तक वास किया था
$ बुद्ध के प्रथम शिष्य सारिपुत्र नालंदा में उत्पन्न हुए
$ रत्नसागर, रत्नोधि और रत्नरंजक नालंदा महाविहार के पुस्तकालय (ग्रंथागार) थे
$ दीपंकर श्रीज्ञान तंत्र शास्त्र के बड़े पंडित थे
$ विक्रमशिला विश्वविद्यालय तंत्र-मंत्र की शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था
$ बुद्ध का निजी सेवक सुनक्षत्र था
$ सच्चक वैशाली में बुद्ध से वाद-विवाद किया था
$ सालवती राजगृह की गणिका थी जिसे बिंबिसार का संरक्षण प्राप्त था
$ महावीर, गौतम गणधर तथा जम्बूस्वामी की निर्वाण भूमि राजगृह रही है
$ बोध गया के महाबोधि मंदिर तथा राजगृह के मनियार मठ का निर्माण गुप्तकाल में हुआ था।
$ गुप्तकाल के प्रसिद्ध खगोलविद् एवं गणितज्ञ आर्यभट्ट बराहमिहिर और ब्रह्मगुप्त पाटलिपुत्र के निवासी थे।
$ सुल्तानगंज (भागलपुर जिला) का अजगैवीनाथ मंदिर तथा कहलगांव के समीप स्थित गुफाएं गुप्तकाल में निर्मित हुई थीं।
$ रामपाल के शासनकाल में मिथिला (तिरहुत) में कर्नाट वंश की स्थापना नन्यदेव ने की थी।
$ चीनी यात्री इत्सिंग 670 ई. में नालंदा आया था।
$ माधवगुप्त के पुत्र आदित्यसेन ने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।
$ तिब्बती यात्री धर्मास्वामिन ने तिरहुत क्षेत्र में तुर्क सेनापति तुगरिल तुगन के असफल सैनिक अभियानों की चर्चा की है।
$ हरिसिंहदेव के समय गयासुद्दीन तुगलक का बंगाल अभियान हुआ था, वह नेपाल के तराई में पलायन कर गया।
$ वैनवार वंश के शासक शिवसिंह कवि विद्यापति के संरक्षक थे. विद्यापति की रचना कीर्तिलता है।
महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी पोस्ट
आधुनिक बिहार का इतिहास : महत्वपूर्ण तथ्य / History of Modern Bihar : Important Facts
बिहार सामान्य ज्ञान 2022-Bihar GK-2022 Most important facts