67 वीं BPSC मुख्य परीक्षा - समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन

BPSC मुख्य परीक्षा में समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाते हैं। मुख्य परीक्षा के प्रश्नोंके विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि इतिहास, भूगोल एवं डाटा इन्टर्प्रिटैशन (DI) को छोड़कर लगभग सभी खंडों के प्रश्न का संबंध प्रत्यक्षत:/अप्रत्यक्षत: समसामयिक घटनाक्रम से रहता है। 

अभ्यास हेतु मॉडल प्रश्न एवं संभावित उत्तर से सम्बन्धित टॉपिक्स :

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी अध्ययन सामाग्री