Subscribe for notification

67 BPSC PT Exam 2022 | bpsc exam date : important tips & tricks for exam hall

67 BPSC PT Exam Date is 8 May (Sunday).

67 BPSC PT Exam (bpsc exam date) के लिए आवेदन पिछले वर्ष 2021 में सितंबर  से नवंबर के बीच स्वीकार किया गया था। 67 BPSC PT Exam के लिए आवेदन 726 पदों के संदर्भ में लिया गया था।  67 BPSC PT Exam की तारीख (bpsc exam date) पिछले कुछ समय से लगातार परिवर्तित होता रहा है किन्तु हाल के सूचना के अनुसार अब यह परीक्षा 8 May को राज्य के सभी जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी। 

 

67 BPSC PT Exam लेने में BPSC को समस्या यह है कि लगभग 6 लाख से अधिक आवेदन आयें हैं। बिहार में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान होने के कारण महिलाओं के आवेदन में वृद्धि राज्य के लगभग सभी परीक्षाओं में देखने को मिला है। 

67 BPSC PT Exam

बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 सीट सहित कुल 726 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें कुछ वृद्धि होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि अधिसूचना जारी होने के समय बिहार पुलिस सेवा के लिए कोई रिक्ति का प्रावधान नहीं था।

67 BPSC PT Exam Date

BPSC के समक्ष चुनौती यह है कि बड़े पैमाने पर प्राप्त आवेदन के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण करना। कमिशन की परीक्षा का एक अपना SOP (स्टैन्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) होता है, जिसमें कई मानकों का पालन किया जाता है। सामान्य तौर पर परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाए जाते हैं किन्तु इस बार आवेदन की संख्या को देखते हुए अनुमंडल में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।

BPSC ने 67 BPSC PT Exam Date में पुन: परिवर्तित करते हुए अब 8 मई 22 को परीक्षा लेने की सूचना दी है। 

उलेखनीय है किक्षा पहले जनवरी में आयोजित होने वाली थी जिसे परिवर्तित कर 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है जिसमें पुन: परिवर्तन किया गया है। 

 

67 BPSC PT Exam Syllabus

BPSC PT में सामान्य अध्ययन का एक पत्र होता है जिसमें 150 बहुत्तरीय  प्रश्न पूछे जाते हैं तथा जिनके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है।

सामान्य अध्ययन के अंतर्गत निम्न खंडों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर माध्यमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक होता है। 

उपरोक्त विभिन्न खंडों से समान संख्या में प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं। विगत वर्ष के प्रश्नों को ध्यान में रखकर इसके लिए रणनीति तैयार किया जाना चाहिए।  67 BPSC PT Exam के लिए रणनीति सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नहीं हो सकता क्योंकि प्रत्येक के अध्ययन की स्थति एक समान नहीं है किसी के लिए विज्ञान कठिन होगा तो किसी के लिए सरल। 

67 BPSC PT Exam cut off  कितना होगा ?

67 BPSC PT Exam cut off  कितना होगा परीक्षा के पहले यह बता पाना संभव नहीं है। यह कई कारकों पर निर्भर करता है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है प्रश्न पत्र। हालांकि विगत वर्ष के आधार पर एक अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार cut off कितना जाएगा। परीक्षा का cut off सभी केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग जारी किया जाता है। सामान्य वर्ग के लिए विगत वर्षों में cut off निम्न रहा है-

परीक्षा सामान्य वर्ग सामान्य वर्ग महिला
66 BPSC PT 108 100
65 BPSC PT 97 91
64 BPSC PT 97 86

 

67 BPSC PT Exam cut off के लिए cut off 66 BPSC PT के अनुरूप ही होने चाहिए। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयारी करना चाहिए। 

67 BPSC PT Exam strategy

यदि उपरोक्त विश्लेषण को  मान लिया जाए तो प्रत्येक अभ्यर्थी को 105+ के लिए प्रयास करना चाहिए। अब इसके लिए उन खंडों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए जहां से अधिक प्रश्न पूछने की प्रवृति हो, जैसे भारतीय इतिहास, विज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, बिहार स्पेशल एवं भारतीय रजव्यवस्था। 

 उपरोक्त खंडों से विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करें तो पाएंगे कि लगभग 100 प्रश इन्ही खंडों से पूछे जाते हैं। 

67 BPSC PT Exam Tips

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किसी भी शॉर्टकट का सहारा नहीं लेना चाहिए इससे आपकी सफलता संदिग्ध हो जाती है। पाठ्यक्रम के अनुसार सही दिशा में आपकी तैयारी ही आपको सफलता की ओर लेकर जाएगा, फिर भी कुछ बिन्दु ऐसे हैं जिसपर ध्यान देने से आप त्रुटिरहित हो सकते हैं एवं लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के एक दिन पहले जिससे आप परीक्षा केंद्र पर समय से न पहुँचने के तनाव से बच पाएंगे
  • अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अपने परीक्षा केंद्र के आस पास रूकने की व्यवस्था कर लें
  • ऐड्मिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देश को पहले ही देख लें एवं अक्षरशः पालन करें।
  • गोलक भरने के लिए विशिष्ट कलम, जिसका टिप मोटा हो, का प्रयोग करें इससे कम समय लगेगा
  • परीक्षा हाल के अंदर OMR no एवं Question Set code सही सही भरें अन्यथा आपका मार्किंग / मूल्यांकन में गलत हो जाएगा
  • उपस्थिति पत्रक को सही सही भरें, किसी भी त्रुटि की सूचना मौजूद वीक्षक को दें
  • परीक्षा केंद्र पर स्वयं का पानी का बोतल लेकर जाएं नहीं तो कई बार इसके कारण ध्यान भटकता है।
  • परीक्षा के एक रात पहले भरपुर नींद लें तथा ऐसे किसी भी भोज्य पदार्थ का सेवन ना करें जिससे नींद आती हो अथवा सुस्ती आती हो।
  • परीक्षा हाल के अंदर अपने आप पर नियंत्रण रखें घड़कन को नियंत्रण में रखने के लिए परीक्षा हाल में गहरी गहरी सांस ले।
  • परीक्षा हाल के अंदर प्रश्न के 10 सेट मे से आपको कोई भी मिल सकता है।
  • प्रत्येक सेट के प्रश्न का आरंभ एवं नंबरिंग अलग अलग होता है इसलिए संभव है कि आपके सेट के प्रश्न पत्र का आरंभ वैसे विषय से हो सकता है जिसकी तैयारी आपने अच्छे से नहीं की है, इसलिए घबराना नहीं है अपने आपको विश्वास दिलाइए कि सफल होने के लिए सिर्फ 105 प्रश्न चाहिए यदि 45 नहीं भी बनेगा तो भी कोई बात नहीं।
  • BPSC प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प दिए जाते हैं जिसमें 5 वां विकल्प में वास्तव मे 2 विकल्प होता है तो तकनीकी रूप से 6 विकल्प होते हैं जिनमें से आपको सही उत्तर का चयन करना है। इसमें सावधानी से काम लीजिएगा पहले की तुलना में अब अधिक प्रश्न के उत्तर इस केटेगरी में आ रहें हैं।
  • परीक्षा हाल में समय प्रबंधन पर ध्यान देना है यदि संभव हो तो परीक्षा के पहले उसी माहौल में अभ्यास किया जाना चाहिए
  • अपना आत्मविश्वास बनाए रखें।

यह एक परीक्षा मात्र है जिंदगी नहीं। जिंदगी बहुत बड़ी चीज है इसके सामने।  यदि आप कुछ जानना चाहते हैं तो कमेन्ट करें।

All the Best

धन्यवाद

TEAM TSI

प्रशांत सिंह

नोट: इस पोस्ट में दिए गए विचार/सलाह पिछले कुछ वर्षों में हमलोगों को प्राप्त अनुभव के आधार पर दिए गए हैं। इन सलाहों को अपनाने या न अपनाने का निर्णय तार्किक आधार पर बुद्धि विवेक से लिया जाना चाहिए। इस पोस्ट के लेखक अथवा ब्लॉग यह दावा नहीं करते है कि इनके बिना सफलता नहीं मिल सकती है एवं इसके नकारात्मक परिणाम के लिए लेखक अथवा ब्लॉग जिम्मेवार नहीं है।